राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एवं प्राकृतिक खेती योजनान्तर्गत वृहद किसान गोष्ठी

  • Home
  • Our Blog
  • Bamboo Farming
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एवं प्राकृतिक खेती योजनान्तर्गत वृहद किसान गोष्ठी
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन

बेम्बूरम ने दो दिवसीय कार्यक्रम प्राकृतिक खेती में बांस की उपयोगिता बताई!

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एवं प्राकृतिक खेती योजनान्तर्गत वृहद किसान गोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन भारतीय चारागाह एवं अनुसंधान संस्थान झांसी में आयोजित किया गया, जिसमें बेम्बूरम एग्रो प्रायवेट लिमिटेड ने भी भाग लिया एवं बाॅंस की व्यवसायिक खेती के विषय में किसानों को आशीष भटनागर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभा में संबोधित किया। बांस से किसानो की आय बढ़ाने, युवा उद्यमियों हेतु भविष्य के उद्योगो, एवं इथोनाल एवं अन्य बांस से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्धो को भी बताया।

स्पेशल बुन्देलखंड क्षेत्र जंहा खेती के लिये सदैव पानी की कमी बनी रहती है, उसका निदान बांस से किस तरह किया जा सकता है ये भी बताया।

बांस का वर्तमान उपयोग भविष्य भवनों को बनाने एवं कीमत कम करने में किस तरह किया जा सकता है ये भी बताया । आत्मनिर्भर भारत के बांस की उपयोगिता पर भी किसानों को जानकारी प्रदान की गई।


अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें ।
—————————————
𝑯𝒆𝒓𝒆 𝒊𝒔 𝑶𝒖𝒓 𝑪𝒐𝒏𝒕𝒂𝒄𝒕 𝑫𝒆𝒕𝒂𝒊𝒍𝒔:-
Mail Us :- info@bambooramagro.com
Call Us :- +91 782 889 8184
Visit website:- www.bambooramagro.com

#bamboo #bamboofarminginindia #bamboofarminginindia #G20Summit

Read more: Bamboo Plantation Investment and Return on Investment

Read more: Steps of Bamboo Cultivation

Leave A Comment